फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' का ट्रेलर रिलीज, लंबे समय बाद रिंकू घोष की बड़े पर्दे पर वापसी
मुंबई। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन और प्रदीप सिंह द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इंटर 10 टेलीविजन प्रा. लि. प्रस्तुत फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' के निर्माता प्रदीप सिंह, अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं। जबकि इस फिल्म के निर्देशक अनिल नैनन हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' में रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, रिंकू घोष, संजय पांडेय, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, संचित बनर्जी, ग्लोरी मोहंता, श्वेता वर्मा, प्रेम दुबे, करण पांडेय, चाहत मुख्य भूमिका में हैं।
https://www.instagram.com/p/Cp79nomyAS_/?hl=hi
फिल्म का ट्रेलर भक्ति मय है। इस फिल्म की कहानी एक पारिवारिक पटकथा में पिरोई हुई नजर आ रही है। रिंकू घोष का बड़े पर्दे पर इस फिल्म से वापसी हो रही है। रिंकू घोष इस फिल्म में लक्ष्मी माता के किरदार में नजर आ रही हैं। वही लीड रोल में संचिता बनर्जी हैं जो मां लक्ष्मी यानी रिंकू घोष की अनन्य भक्त हैं।
फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला और दंगल एप पर रिलीज किया गया है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' की कहानी धर्मेन्द्र सिंह ने लिखी है।संगीत छोटे बाबा ने दिया है। गीत प्यारे लाल यादव और राजेश मिश्रा का है। डीओपी प्रकाश अन्ना हैं। एक्शन दिलीप यादव का है। कार्यकारी निर्माता कमल यादव और अनवर बिरयानी है।
https://www.instagram.com/p/Cp7rtqJJ3fZ/?hl=hi
शेफ संजीव कपूर का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार!
ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल 'ट्वीक इंडिया' पर सेलिब्रिटीज इंटरव्यू देने आते हैं। हाल ही के एपिसोड में उन्होंने सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया। ट्विंकल ने संजीव कपूर से पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर बातचीत की। बात करते हुए ट्विंकल ने बायोपिक का विषय भी उठाया। ट्विंकल ने संजीव से सवाल किया, अपनी बायोपिक के लिए आप किस एक्टर को चुनेंगे। या फिर पहले से ही उन्होंने किसी को कास्ट कर लिया है तो इसकी जानकारी दें। ट्विंकल के सवाल पर संजीव कपूर ने कहा, अक्षय कुमार जी कहां हैं? वह तो खाना भी अच्छा बनाते हैं। गौरतलब है कि अक्षय कुमारअभिनेता बनने से पहले शेफ थे और थाईलैंड में उन्होंने शेफ का काम किया है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सिक्योरिटी, 'गैलेक्सी' पर पुलिस का पहरा
