रुद्रपुर: सूदखोर पर मनमाना ब्याज नहीं देने पर पीटने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई थी रिपोर्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक व्यक्ति ने सूदखोर पर मनमाना ब्याज नहीं देने पर गुर्गों के साथ हमला कर उसे घायल करने का आरोप लगाया है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी सोमपाल ने बताया कि उसने 18 अगस्त 2019 को स्योरा दलपतपुर, मुरादाबाद निवासी राशिद अली से 20 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। उसके द्वारा धनराशि से अधिक रकम लौटा दी गई।

बावजूद इसके आरोपी ने ब्याज पर ब्याज जोड़कर 1.30 लाख रुपये बकाया राशि निकालते हुए पैसा चुकता करने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि 8 फरवरी 2023 को वह अपने घर के समीप खड़ा था कि सूदखोर राशिद ने अपने कुछ साथियों के साथ अचानक उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

जिसमें उसका बायां हाथ टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।