रुद्रपुर: दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी चुराई
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नगदी व सामान चुरा लिया है।
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार निवासी वार्ड-तीन ट्रांजिट कैंप की कृष्णा कालोनी में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। 17 मार्च की रात्रि को वह रोजमर्रा की तरह बंद कर घर चले गए। अगले दिन देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था।
चोर लकड़ी का दरवाजा जलाकर गल्ले में रखी 20 हजार रुपये की नकदी व दो सीलिंग फैन चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
