लखनऊ: मरम्मत हुई सड़कों की जांच करे पीडब्ल्यूडी, सीडीओ ने दिए निर्देश
53 नग परियोजनाओं में जलापूर्ति शुरू करने की कही बात
अमृत विचार, लखनऊ। मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत करा ली जाए और जिन सड़कों की मरम्मत करा ली गई है उसकी लोक निर्माण विभाग जांच करे। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को दिए हैं।
सोमवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित विभागों से जिले में कराए गए कार्यों की बिंदुवार प्रगति जानी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिले में 53 नग परियोजनाओं में जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने सड़कों के निर्माण व मरम्मतीकरण की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग केअधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी सड़कों की मरम्मत करा दी जाए। इससे आगे किसी तरह की समस्या न हो। जिन सड़कों की मरम्मत करा ली गई है तो लोक निर्माण विभाग जांच कर गुणवत्ता परखे। किसी तरह की कमी मिलती है तो संंबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। मेनपावर एवं मशीनरी में वृद्धि करते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
जल्द सड़क निर्माण करें पूरा :डीएम
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को प्लासिओ मॉल से स्प्रिंग ग्रैंड होते हुए सुल्तानपुर रोड को मिलाने वाली 45 मी. प्रस्तावित रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्य की जानकारी की। सड़क बनने से आमजनमानस की सुविधा के लिए बेहतर बताया और अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भू.आ. द्वितीय, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर, राजस्व टीम व लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम साथ रही।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: CM Yogi ने वितरित किया स्पोर्ट्स किट, बोले- भारत की नींव और समृद्धि है मंगल दल
