इलिस मर्टेंस को हराकर हालेप ने जीता प्राग ओपन खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्राग। टॉप सीड सिमोना हालेप ने शानदार प्रदर्शन करेत हुए रविवार को प्राग ओपन खिताब जीत लिया। हालेप ने खिताबी मुकाबले में इलिस मर्टेंस को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया। यह मैच एक घंटे 33 मिनट चला। हालेप लॉकडाउन के बाद कोई खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। अहम बात यह है …

प्राग। टॉप सीड सिमोना हालेप ने शानदार प्रदर्शन करेत हुए रविवार को प्राग ओपन खिताब जीत लिया। हालेप ने खिताबी मुकाबले में इलिस मर्टेंस को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया। यह मैच एक घंटे 33 मिनट चला।

हालेप लॉकडाउन के बाद कोई खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। अहम बात यह है कि वर्ल्ड नम्बर-2 हालेप ने फरवरी में लॉकडाउन से पहले दुबई ओपन खिताब भी जीता था।

यह हालेप का 21वां डब्ल्यूटीए खिताब है। सक्रिय खिलाड़ियों में हालेप से अधिक डब्ल्यूटीए खिताब सिर्फ सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स, किम क्लाइस्टर्स और पेट्रा क्वीतोवा ने जीते हैं।

संबंधित समाचार