PM Modi Meets Japan PM : गोलगप्पे खाए, लस्सी बनाई और आम पन्ना का भी उठाया लुत्फ, दिखी खास बॉन्डिंग...देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिन की भारत यात्रा पर हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद वे राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।


वहीं जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया। यहां उन्होंने गोलगप्पे खाए और लस्सी भी बनाते देखे गए। साथ ही आम पन्ना का भी लुत्फ उठाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है।

पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम किशिदा पार्क की बेंच पर बैठे और कुल्हड़ (मिट्टी के प्याले) में लस्सी खाई और चर्चा की। साथ ही दोनों नेता अपने हाथों से मथनी चलाते हुए दिखाई दिए।

इससे पहले उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। किशिदा ने पीएम मोदी को इस साल मई में हिरोशिमा में होने वाली जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक में आमंत्रित किया। वहीं मोदी ने सितंबर में जी 20 के शिखर सम्मेलन में किशिदा की पुनः मेजबानी करने की अपेक्षा की।

पीएम मोदी ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री किशिदा और उनकी कई बार मुलाकात हुई है, और हर बार भारत-जापान संबंधों के प्रति उनकी सकारात्मकता और प्रतिबद्धता को महसूस किया है। इसलिए आज की उनकी यात्रा हमारे आपसी सहयोग की गति बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी रहेगी।

मोदी ने कहा, इस साल भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है, और जापान जी 7 की। और इसलिए, अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिलकर काम करने का यह उत्तम अवसर है।

मोदी ने कहा, भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी हमारे साझा लोकतान्त्रिक मूल्यों, और अंतर-राष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है। इस साझेदारी को मजबूत बनाना, हमारे दोनों देशों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, इससे हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शान्ति, समृद्धि और स्थिरता को भी बढ़ावा मिलता है। आज हमारी बातचीत में, हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की।
A special visit to the Buddha Jayanti Park with my friend, PM @kishida230. pic.twitter.com/wD0WX6I1vz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2023
ये भी पढ़ें : भारत-जापान ने 8 करार दस्तावेजों पर किए हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री Fumio Kishida ने PM मोदी को G7 समिट में बुलाया
