PM Modi Meets Japan PM : गोलगप्पे खाए, लस्सी बनाई और आम पन्ना का भी उठाया लुत्फ, दिखी खास बॉन्डिंग...देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिन की भारत यात्रा पर हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद वे राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

pm modi 02

pm modi 01

वहीं जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया। यहां उन्होंने गोलगप्पे खाए और लस्सी भी बनाते देखे गए। साथ ही आम पन्ना का भी लुत्फ उठाया।

pm modi 05

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है।

pm modi 06

पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम किशिदा पार्क की बेंच पर बैठे और कुल्हड़ (मिट्टी के प्याले) में लस्सी खाई और चर्चा की। साथ ही दोनों नेता अपने हाथों से मथनी चलाते हुए दिखाई दिए। 

pm modi 04

इससे पहले उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। किशिदा ने पीएम मोदी को इस साल मई में हिरोशिमा में होने वाली जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक में आमंत्रित किया। वहीं मोदी ने सितंबर में जी 20 के शिखर सम्मेलन में  किशिदा की पुनः मेजबानी करने की अपेक्षा की।

pm modi 08

पीएम मोदी ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री किशिदा और उनकी कई बार मुलाकात हुई है, और हर बार भारत-जापान संबंधों के प्रति उनकी सकारात्मकता और प्रतिबद्धता को महसूस किया है। इसलिए आज की उनकी यात्रा हमारे आपसी सहयोग की गति बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी रहेगी। 

pm modi 03

 मोदी ने कहा, इस साल भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है, और जापान जी 7 की। और इसलिए, अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिलकर काम करने का यह उत्तम अवसर है।

pm modi 07

मोदी ने कहा, भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी हमारे साझा लोकतान्त्रिक मूल्यों, और अंतर-राष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है। इस साझेदारी को मजबूत बनाना, हमारे दोनों देशों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, इससे हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शान्ति, समृद्धि और स्थिरता को भी बढ़ावा मिलता है। आज हमारी बातचीत में, हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की।  

ये भी पढ़ें :  भारत-जापान ने 8 करार दस्तावेजों पर किए हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री Fumio Kishida ने PM मोदी को G7 समिट में बुलाया

संबंधित समाचार