Fatehpur News : चार दिन से लापता किसान का शव कुएं में मिला, 15 साल पहले पत्नी ने लगाया था मौत को गले

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

फतेहपुर में लापता किसान का कुंए में मिला शव।

फतेहपुर में चार दिन से लापता किसान का कुंए में शव पड़ा मिला। मृतक मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। मृतक की पत्नी की 15 साल पहले आग से जलकर मौत हो चुकी है।

फतेहपुर, अमृत विचार। औंग थाना क्षेत्र में चार दिन पहले मजदूरी करने के लिए निकलने किसान का शव कुंए में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। 
 
थाना व कस्बा निवासी किसान महेश कुमार (50) पुत्र ललई घर से मजदूरी के लिए निकले थे फिर वापस नहीं लौटे, परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह मवेशी वाडे के पास मंदिर के बगल में रास्ते के किनारे बने कुएं के अन्दर महेश की लाश उतराती दिखी। उसके भाई रमेश कुमार लापता भाई महेश के रूप में पहचान की और औंग थाना पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक वृंदावन राय मौके पर पहुंचे।
 
उन्होंने शव निकालने के लिए कुआं में उतर रहे ग्रामीणों को रोक दिया, कहीं कुएं में गैस ना हो जिससे कोई और बड़ी अनहोनी ना हो जाए।  जब ग्रामीणों के द्वारा कुंए में गैस न होने की पुष्टि की गई तो रस्सी और चारपाई के सहारे शव को बाहर निकाला गया। मृतक के भाई रमेश कुमार ने बताया कि उसका भाई  मजदूरी करता था, चार दिन पूर्व घर से मजदूरी के लिए कहीं गया था, आज सुबह कुएं में शव पड़ा मिला है।
 
बताया मृतक की पत्नी रेनी देवी 15 साल पहले आग से जलकर मौत हो चुकी है। मृतक के तीन पुत्रियां थी जिनमें दो की शादी हो चुकी है और एक पुत्री गुड़िया देवी 17 अविवाहित है जो साथ पिता के रहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था, अनुमान लगाया जा रहा कि नशे की हालत में  महेश के कुएं में गिरने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा । और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार