अमेठी: परिजनों का दावा लापता बेटे दिनेश का है अधजला कंकाल, बहू पर लगाया हत्या कर शव जलाने का आरोप
अमेठी , अमृत विचार। पीपरपुर थाना क्षेत्र में बीते 14 फरवरी को लापता हुए युवक का पुआल में अधजला कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने युवक की पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्याकर शव जलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहवा निवासी हरि प्रसाद मिश्र का इकलौता लड़का दिनेश कुमार मिश्र बीते 14 फरवरी को घर से निकला और वापस नहीं लौटा । युवक का मोबाइल फोन कई दिन तक स्विच ऑफ बताने के बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने बीते 6 मार्च को पीपरपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर देते हुए बहू प्रीति पर गंभीर आरोप लगाए गए। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी।
पीपरपुर पुलिस पर प्रथम सूचना न दर्ज करने का आरोप
युवक के पिता हरि प्रसाद ने बताया कि बीते 6 मार्च को पीपरपुर थाने में प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पिता ने लगाया बहू पर प्रेमी संग हत्या का आरोप
लापता युवक के पिता हरी प्रसाद मिश्र ने अपने बहू प्रीति पर आरोप लगाया है कि बार-बार पूछताछ में बहू ने धमकी देते हुए बताया कि मैंने तुम्हारे दिनेश की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर करके उसकी लाश हीरालाल यादव निवासी भोजपुर के पैरा (पुआल) की गजहर में रखकर जलाकर राख कर दिया है। तुम्हें उसके बारे में कोई सबूत नहीं मिलेगा। मैंने थाने पर अपनी बचत के लिए कार्यवाही कर रखा है कानून में तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। बहू की बात को विश्वास मानते हुए जब मौके पर जाकर पुआल की राख में देखा गया तो उसमें मानव हड्डियां जैसी चीज स्पष्ट दिखाई दे रही थी। प्रार्थी की बहू प्रीति और उसके लड़के दिनेश का दांपत्य संबंध ठीक नहीं चल रहा था। प्रार्थी को पूर्ण विश्वास है कि पुआल की राख में मिले अधजले कंकाल उसके लड़के का है जिसकी हत्या उसकी बहू प्रीति द्वारा अपने आशिक के साथ मिलकर संपत्ति व आशनाई के चक्कर में किया गया है।
वही पीपरपुर थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि पिता की तहरीर पर मिले नर कंकाल की पुष्टि व डीएनए टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी ।
ये भी पढ़ें - उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर चस्पा हुई नोटिस
