बरेली: बदमाशों के हौसले बुलंद, तमंचे के बल पर युवक से लाखों की लूट, SSP से की शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। थाना बारादरी  निवासी एक युवक ने दबंगों पर उस के साथ मारपीट और तमंचा के बल पर लूट करने का आरोप लगाया हैं। मंगलवार को युवक ने एसएसपी से मामले की विवेचना कर कार्यवाही करने की मांग की हैं। 

थाना बारादरी के जगतपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता हैं। 20 मार्च को राजेश अपनी बाइक पर कैश इकट्ठा करने जा रहा था। कैंश लेकर वापस आते समय  रास्ते में दबंग बुलैरों और ईकों कार से राजेश का पीछा करने लगे।

कुछ दूरी के बाद राजेश को दबंगों ने भुता के पास रोक लिया और रंगदारी मांगने लगे। जब राजेश ने इस का विरोध किया तो उस के साथ मारपीट करने लगे और तमंचे के दम पर राजेश से 3,15,000 रुपए, एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल, एक सोने की अंगूठी आदि सामान लूट लिया। मंगलवार को राजेश ने एसएसपी से मामले की विवेचना कर कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अनियमित पीरियड और पेट में दर्द हो सकता है टीबी का संकेत

संबंधित समाचार