Mahoba News : 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को कबरई पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई माह से था फरार

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

महोबा में पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

महोबा के कबरई थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरापेी कई माह से फरार चल रहा था।

महोबा, अमृत विचार। विभिन्न अपराधों में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को कबरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनामी बदमाश की काफी समय से तलाश थी। कबरई पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की तरीफ करते हुए इनामी दिए जाने की घोषणा की। 
 
थानाध्यक्ष कबरई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को गठित की गई पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मकरबई रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस टीम को आता देख एक युवक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया, तलाशी के दौरान युवक के पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया। पकड़े गए युवक का नाम भोला कुशवाहा है, वह जालौन जिले का निवासी है। थानाध्यक्ष कबरई ने बताया कि भोला कुशवाहा पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
 
पुलिस काफी समय से इस इनामी बदमाश की तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई सुराग न लगने के कारण वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। सोमवार की रात को अचानक टकरा जाने पर पुलिस टीम ने ईनाम बदमाश को दबोच लिया। मंगवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज