International Forest Day: डीएफओ ने गिनाए मौलश्री के फायदे, पौधरोपण के लिए किया जागरूक  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के मौके पर राजधानी के फैजुल्लागंज स्थित हनुमत नगर में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरज बोरा एवं विशिष्ट अतिथि डीएफओ डॉ. रवि कुमार सिंह द्वारा मौलश्री का रोपण किया गया। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. रवि कुमार सिंह ने मौलश्री वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आम जन मानस को अधिक से अधिक संख्या में पौध रोपण के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि फैजुल्लागंज में सामाजिक वानिकी शहरी योजना अन्तर्गत एचडीपीई एवं बांस के 400 ट्री गार्ड लगाने की योजना को स्वीकृति मिली है। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बताया कि स्थानीय जन समुदाय को अपने घर के सामने व आस-पास खाली पड़ी हुई भूमि पर अधिक से अधिक संख्या में पौध रोपण करना चहिए। इस मौके पर बीकेटी के क्षेत्रीय वनाधिकारी अनुज प्रताप सिंह, मनोज सिंह गौतम, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी शिव सहाय, वन दरोग रोहित सिंह, वन रक्षक सुजीत कुमार एवं वन रक्षक सीताराम उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 80 डॉक्टर चयनित

संबंधित समाचार