बरेली: जिला अस्पताल में मलेरिया का खतरा, कई जगह जल भराव

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : दो दिन की बारिश के बाद जिला अस्पताल परिसर में कई जगह पानी भर गया है और इसमें लार्वा पनपने लगे हैं। बच्चा वार्ड के बाहर सीवर चोक होने की वजह से पहले से जलभराव है जिसमें लार्वा की भरमार है लिहाजा कुछ ही दूर वार्ड में बच्चों पर भी मलेरिया का खतरा मंडराने लगा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रक्षा अध्ययन में पीजी फोरम फेयरवेल का आयोजन

पैथोलॉजी के सामने और ओपीडी के बाहर भी पानी भरा हुआ है। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि सीवर चोक होने से जलभराव की पहले से समस्या है। जल्द ही एंटीलार्वा का छिड़काव कराने के साथ जलभराव भी खत्म कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, सोने, चांदी के आभूषण सहित 40 हजार नकदी चुराई

संबंधित समाचार