लखनऊ: राजकीय निर्माण निगम की धीमी प्रगति पर लोक निर्माण मंत्री ने जताई नाराजगी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कार्यों में पारदर्शिता तेजी लाने के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश

अमृत विचार, लखनऊ। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को राजकीय निर्माण निगम मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक की । मंत्री ने राजकीय निर्माण निगम की ओर से कराये जा रहे कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई उन्होंने बैठक में निर्देश दिया कि निगम कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्यो को पूर्ण कराया जाए, किसी प्रकार की अनियमितता,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अनियमितता पाए जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही भी की जाएगी।
 
मंत्री ने निर्देश दिया कि निगम के पुनरोद्धार के लिए विस्तृत रोड मैप तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाये ताकि निगम अपनी पुरानी ख्याति पुनः प्राप्त कर सके। निर्माणाधीन जिन कार्यों की प्रगति 75 प्रतिशत से अधिक है, उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाये। निगम के जो कार्य विगत कई वर्षों से वित्तीय अनियमितता के कारण अधूरे पड़े हैं उन पर शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धन वसूली की जाये व आवश्यकतानुसार प्रकरण जांच के लिए एसआईटी को दिया जाये।

निगम के गिरते टर्नओवर को लेकर निर्देश दिये कि अधिक से अधिक कार्य अर्जन करते हुए टर्नओवर बढा़या जाये। प्रदेश के अन्दर लोक निर्माण विभाग की ओर से ईपीसी मोड पर प्रकाशित निविदा कार्यों को भी अधिक से अधिक अर्जित करने का प्रयास किया जाये। निगम में तकनीकी स्टाफ की कमी आवश्यकता के दृष्टिगत प्रत्येक कैडर का आंकलन करते हुए नियमानुसार नई भर्ती की कार्यवाही की जाये। निगम के विभिन्न सर्वगों में विगत कई वर्षों से लम्बित पदोन्नतियों की नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान,एमडी राजकीय निर्माण निगम योगेश पवार के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।


ये भी पढ़ें -International Forest Day: डीएफओ ने गिनाए मौलश्री के फायदे, पौधरोपण के लिए किया जागरूक

 

संबंधित समाचार