बलरामपुर : CM योगी ने की मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ की पूजा, गायों को खिलाया चारा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बलरामपुर, अमृत विचार। नवरात्री के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दुलार और गायों को चारा भी खिलाया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया है।

दरअसल,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते मंगलवार को ही बलरामपुर स्थित तुलसीपुर पहुंच गये थे। जिसके बाद सीएम योगी ने आदि शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में देवी दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम ने थारू जनजाति के बच्चों से मुलाकात कर उनसे सवांद भी किया था।योगी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सड़क के रास्ते तुलसीपुर पहुंचे थे। जहां पर सीएम योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : राजधानी में जुटेंगे राजा, लगेगा दरबार, किलों का जनहित में उपयोग करने की बनाई जायेगी रणनीति

संबंधित समाचार