बाराबंकी : गुड़गांव से बिहार जा रही यात्री बस जलकर राख
सभी यात्री बाल-बाल बचे, लाखों का सामान जला
बाराबंकी, अमृत विचार। गुड़गांव से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस में बुधवार कि सुबह असंद्रा थाना क्षेत्र में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग टायर फटने से उत्पन्न चिंगारी से लगी और देखते ही देखते पूरी बस धूं- धूं कर जलने लगी। बस में सवार सभी 60 यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया है। लेकिन इन यात्रियों का लाखों का सामान और नकदी बस में ही जलकर राख हो गई है।
क्षेत्रीय लोगों ने असंद्रा थाने की पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी। यात्री हताहत नहीं हुआ है। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि अचानक आग लगी जिससे वह अपना कोई भी सामान नहीं उतार सके। किसी तरह खुद उतर कर जान बचाई।
यह भी पढ़ें : कानपुर : CSJM के दीक्षांत समारोह में पहुँची राज्यपाल Anandiben Patel, 91 मेधावियों को मिले पदक
