हल्द्वानी: नगर निगम के करदाताओं को मिलेगी यूपीआई की सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

गूगल पे और अन्य एप से सीधे जुड़ पाएंगे करदाता

अभी केवल आनॅलाइन बैंकिग एवं डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम से जुड़े विभिन्न प्रकार के करदाताओं को अब यूपीआई एप से जोड़ने की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है। जिसका प्रस्ताव बनाकर नगर निगम ने शासन को भेज दिया है। 

नगर निगम में अभी 27 हजार से अधिक के करदाता मौजूद है। अभी तक ये सभी भवन कर, स्वच्छता कर एवं अन्य प्रकार के टैक्सों को ऑनलाइन के तहत नेट बैंकिग या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से लोग भुगतान किया करते थे।

जिसके चलते लोगों को कही न कही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब नगर निगम यूपीआई एप जिसमें गूगल पे और अन्य एप के जरिए लोग स्कैन कर के अपने टैक्स का भुगतान कर पाएंगे। इसके जरिए तत्काल रूप से जमा की हुई टैक्स की रसीद भी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाएगी।

अभी भी लोग टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर रहते है। लेकिन अब निगम के करदाताओं को यूपीआई की सुविधा मिलने के बाद उनकी समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। इधर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम की ओर से शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही यूपीआई की सेवा लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

 

  

 

संबंधित समाचार