‘नौकरी के बदले नकद’ घोटाले में असम के 57 लोक सेवक बर्खास्त

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गुवाहाटी। असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले 57 लोक सेवकों को ‘नौकरी के बदले नकद’ घोटाला के आरोप में उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। सेवाओं से बर्खास्त किए गए सभी लोक सेवक वर्ष 2013, 2015 और 2016 में असम की एपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य विधानसभा में कहा कि उन्हें ‘नौकरी के बदले नकद’ घोटाले में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन तीन वर्षों में एपीएससी परीक्षा पास करने वाले कुल 60 लोग जांच के दायरे में आए थे जिनमें से 57 को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन सरकारी गवाह बन गए। गौरतलब है कि असम पुलिस ने ‘नौकरी के बदले नकद’ घोटाला मामले में एपीएससी के पूर्व अध्यक्ष राकेश पॉल सहित लगभग 70 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढे़ं- मद्रास हाईकोर्ट: न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए चार न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश

 

संबंधित समाचार