कौन हैं अमृतपाल सिंह की एनआरआई पत्नी किरणदीप कौर? फरवरी में ही हुई है शादी
चंडीगढ़। अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ जबरन वसूली एवं दंगा करने के आरोप में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जालंधर में एक गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा की गयी शिकायत के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अमृतपाल ने इसी गुरुद्वारे में अपने कपड़े बदले और फिर पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने नांगल अंबियन गांव के एक गुरुद्वारा में लगभग 45 मिनट बिताए।
गुरुद्वारे के ग्रंथी रंजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके तीन सहयोगियों ने गुरुद्वारे में प्रवेश किया और अपनी वेशभूषा को बदलने के लिए हथियार का भय दिखाकर कपड़ों की मांग की। ग्रंथी ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जब उन्होंने कपड़े देने से इनकार कर दिया। रंजीत सिंह ने कहा कि उन लोगों के पास एक पिस्तौल और एक राइफल थी।
पंजाब पुलिस की एक टीम ने बुधवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की एनआरआई पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल ने यूके में रहने वालीं किरणदीप से इस साल फरवरी में जल्लूपुर खेड़ा (अमृतसर) में शादी की थी। शादी के बाद किरणदीप अब जल्लूपुर खेड़ा में रहती हैं और उनके परिवार का संबंध जालंधर से है।
पंजाब के अमृतसर वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश करने के लिए पंजाब पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके समर्थकों को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में सर्च ऑपरेशन चलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अब अमृतपाल के परिजनों की गतिविधियों व उनके बैंक खातों भी जांच कर रही है। इसमें उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी शामिल है।
कौन है अमृतपाल सिंह की एनआरआई पत्नी?
अमृतपाल सिंह और एनआरआई किरणदीप कौर की शादी फरवरी में हुई है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की शादी गांव जल्लूपुर खेड़ा में स्थित गुरुद्वारा साहिब में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी की जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। केवल यह जानकारी ही मिली थी उनकी शादी इंग्लैंड में रहने वाली एनआरआई किरणदीप कौर से हुई।
इन दोनों परिवारों को आपस में पुराने परिचित बताया गया है। किरणदीप का परिवार जालंधर से है और मूल रूप से वह लोग जालंधर के गांव कुलारां के रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि कुछ समय पहले ही वह इंग्लैंड में बसे है। अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद उनकी पत्नी पंजाब में ही रहेंगी।
कुछ महीने पहले ही दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने साल 2022 में दुर्घटना में दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' को संभाला है। अमृतपाल का संपर्क किरणदीप कौर के साथ कैसे हुआ, वह दोनों एक-दूसरे को कितने समय से जानते थे और किन लोगों ने दोनों परिवारों का आपस में संपर्क करवाया, इन बातों का भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा दुबई से भारत आने से पहले अमृतपाल जकार्ता गया था, इस बारे में किरणदीप को कितनी जानकारी थी, यह भी जांच का हिस्सा है।
सिर्फ यही नहीं अमृतपाल अपनी पत्नी को शादी के बाद भी उन्हें आम लोगों और रिश्तेदारों से दूर रखता था। इसका पीछे क्या कारण था, एजेंसियां इसे भी खंगाल रही हैं और किरणदीप से पूछताछ कर रही हैं। शादी के दौरान और उसके बाद भी अमृतपाल सिंह ने कभी पत्नी को लोगों के सामने नहीं आने दिया और वह हमेशा इसे निजी मामला बताता रहा है।
पिछले तीन महीनों में अमृतपाल की पत्नी और उसके परिवार के लोगों की क्या गतिविधियां रही हैं, उनकी मूवमेंट क्या है, इसकी भी जांच की जा रही है।साथ ही सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहीं हैं कि अमृतपाल की पत्नी इंग्लैंड में क्या करती थी, वहां उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे।
इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पिछले कुछ दिनों में क्या अमृतपाल ने अपनी पत्नी किरणदीप कौर और अपने ससुराल के किसी सदस्य से संपर्क किया है या नहीं। अमृतपाल सिंह के फरार होने के कारण कुछ दिनों से गांव जल्लूपुर में हालात तनावपूर्ण भी है।आपको बता दें कि यह बात भी सामने आई है कि कट्टर विचारधारा वाला अमृतपाल सिंह और इसके समर्थक भिंडरावाले को अपना रोलमॉडल मानते हैं और खालिस्तान समर्थक भी हैं।
अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 18 मार्च को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के संगठन वारिस पंजाब दे जुड़े 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के आईएसआई से करीबी संबंध हैं. जिसके चलते इस मामले में अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Padma Awards 2023: राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों की सूची
