बरेली: अब कक्षा में लिखे जाएंगे निपुण छात्र के नाम

बरेली: अब कक्षा में लिखे जाएंगे निपुण छात्र के नाम

बरेली ,अमृत विचार : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के साथ बच्चों में उत्साह भरने के उद्देश्य से निपुण बच्चों के नाम अब स्कूल की कक्षाओं में अंकित किए जाएंगे। नए शिक्षा सत्र में यह कवायद शुरू करने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: पड़ोसियों की जमीन पर दबंगों की नियत हुई खराब, पीड़ित परिवार को पीटा

शासन से बीएसए को मिले पत्र के अनुसार स्कूलों की बाउंड्रीवाल और कक्षा की दीवारों पर महापुरुष, वैज्ञानिक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की पेंटिंग कर नाम व फोटो बनवाई जाएगी। इसके पीछे शासन की मंशा है कि दीवारों पर फोटो और नाम लिखवाने से बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ेगा।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक स्कूल की दीवारों पर अधिक से अधिक ज्ञानवर्धक सामग्री जैसे, गणित, विज्ञान आदि से संबंधित निशान या सूत्र की पेंटिंग भी तैयार कराई जाएगी। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफेशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टेंडिंग एंड न्यूमेरेसी (निपुण ) मिशन योजना के अंतर्गत प्राइमरी स्तर के बच्चों की भाषा, गणित आदि विषयों में निपुण बनाया जा रहा है। इसके तहत निपुण छात्रों के नाम कक्षों में अंकित होने पर अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: सिटी स्टेशन रोड से गुजरने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, 15 दिन में तैयार हो जाएगा रोड