कानपुर: रमजान के चांद का हुआ दीदार, रोजा कल से शुरू 

एक दूसरे को गले मिलकर दी गई रमजान माह की मुबारकबाद

कानपुर: रमजान के चांद का हुआ दीदार, रोजा कल से शुरू 

अमृत विचार, कानपुर। गुरुवार को रमजान के चांद का दीदार हो गया। अब शुक्रवार से मुस्लिम समुदाय रोजा रखेगा।  चांद दिखते ही रमजान माह की घोषणा हुई, इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को खुशी के साथ बधाई दी। कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई। 

रमजान माह के लिए बुधवार को भी चांद का दीदार करने के लिए मस्जिदों में मुस्लिम धर्म गुरु व समाज के लोग पहुंचे थे। लेकिन जब चांद नहीं दिखा तो फिर गुरुवार को मुफ्ती, उलमा आदि मस्जिदों की छतों पर चांद देखने पहुंचे। रमजान का चांद दिखते तो सभी के चेहरे खुशियों से भर गए। चांद दिखने के बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं ने रमजान माह की घोषणा करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। मुस्लिम क्षेत्रों में रमजान माह का स्वागत आतिशबाजी के साथ हुआ। गले मिलकर मुस्लिम समाज के बड़े और बच्चों ने बधाई दी। समाज के धर्म गुरुओं के अनुसार शहर में चार सौ से ज्यादा मस्जिदें हैं। यहां नमाज के लिए पूरे महीने मुस्लिम समाज के लोग पहुंचेंगे। गुरुवार रात इबादतों के साथ समाज के लोगों ने तारावीह भी पढ़ी। जुमे से रोजेदार सुबह शहरी और शाम को इफ्तार करेंगे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: चार नाबालिग बच्चों को भिक्षावृत्ति से कराया मुक्त