राहत: अब रेल यात्री गर्मी के मौसम में पहले से कम किराये में करेंगे ट्रेन का सफर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आईआरसीटीसी से बुक किये गये ई-टिकटों पर वापसी स्वतः होगी

अमृत विचार,लखनऊ। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नई व्यवस्था में इकोनॉमी कोच (एसी- 3 ) का किराया कम हो गया है। अब यात्री गर्मी के मौसम में पहले से कम किराये में ट्रेन का सफर कर सकेंगे । रेलवे बोर्ड के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी । पिछले साल एसी इकोनॉमी क्लास के किराये में वृ़द्धि की गई थी। लेकिन अब रेल बोर्ड ने पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया है। ऐसे में एसी- 3 इकोनॉमी कोच का किराया सामान्य एसी- 3 क्लास के किराये से कम हो जाएगा। रेलवे बोर्ड का यह फैसला लागू हो गया है। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन या टिकट काउंटर से रिजर्वेशन करवा रखा है उन्हें पैसा रिफंड किया जाएगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक 22 मार्च के बाद वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकाॅनामी के रेल आरक्षित टिकटों का पूसा होगा रिफण्ड होगा । इसके अलावा आईआरसीटीसी से बुक किये गये ई-टिकटों पर स्वतःवापसी होगी । रेलवे काउन्टर टिकटों पर किराये के अन्तर की वापसी वर्तमान किराया नियमों के अनुसार किया जायेगा । उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत किराया कम लगने के साथ बेडरोल की सुविधा भी मिलेगी ।

क्या होता है एसी-3 इकोनॉमी क्लास
रेल प्रशासन के मुताबिक एसी- 3 का किराया स्लीपर क्लास से ढाई से 3 गुना अधिक होता है। यात्रियों को कम पैसों में एसी कोच का सफर करवाने के लिए रेलवे एसी 3 इकोनॉमी की व्यवस्था लेकर आई थी। एसी थ्री इकोनॉमी कोच की सीटें पतली होती हैं, ऐसे में एक डिब्बे में अधिक यात्रियों को समाहित किया जाता है। एसी-3 इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 होती है। वहीं सामान्य एसी- 3 में सिर्फ 72 सीटें ही होती हैं। हालांकि यात्रियों को इस कोच में भी कंबल और चादर मुहैया कराया जाएगा।

एक साल से बराबर था किराया
रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले साल 2022 में एक कामर्शियल सर्कुलर जारी किया था, जिसके तहत एसी- 3 इकोनॉमी कोच और सामान्य एसी- 3 कोच का किराया एक समान कर दिया गया था। शुरुआत में इकोनॉमी कोच के यात्रियों को कंबल और चादर नहीं मिलते थे। लेकिन किराया बराबर होने के बाद यह सुविधा मिलने लगी थी।

ये भी पढ़ें -बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर लगे अमृत पाल सिंह के पोस्टर

 

संबंधित समाचार