लखनऊ: एलडीए की सीमा के बाहर नोटिस जारी, होगा निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जेई ने सीमा से लगे निर्माणाधीन अस्पताल को बताया गलत

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अवर अभियंता ने निर्माणाधीन निजी अस्पताल को गलत बताकर नोटिस जारी कर दिया। स्वामी की शिकायत पर जांच की गई तो निर्माण स्थल प्राधिकरण की सीमा से बाहर निकला। इस पर नोटिस निरस्त करने के साथ संबंधित पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

मामला इंटौजा के कुमरावा चौराहे का है, जो एलडीए के जोन-5 की सीमा से लगा है। यहां एक व्यक्ति द्वारा 100 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जिसे  एलडीए के किसी अवर अभियंता ने बिना मानचित्र के निर्माण कराने का हवाला देकर नोटिस जारी कर दिया। यह आरोप भवन स्वामी ने जोन-5 के अवर अभियंता विपिन बिहारी राय पर लगाए और निर्माण स्थल एलडीए की सीमा से बाहर बताकर सचिव पवन कुमार गंगवार से शिकायत की। सचिव ने जांच कराई तो निर्माण स्थल एलडीए की सीमा से बाहर निकला। इस मामले पर अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र एलडीए की सीमा से लगा है। नोटिस किसने जारी किया इसकी पुष्टि नहीं हुई है। नोटिस निरस्त करेंगे। नाम सामने आने पर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें -राहत: अब रेल यात्री गर्मी के मौसम में पहले से कम किराये में करेंगे ट्रेन का सफर

 

संबंधित समाचार