PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गये हैं। वह आज यानी शुक्रवार को वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे और करीब 1780 करोड़ रुपये से अधिक की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एयरपोर्ट पहुंची हैं।

दरअसल, विश्व क्षयरोग दिवस के मौके पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित समिट में शिरक्त करेंगे। वन वर्ल्ड टीबी समिट का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की तरफ से किया गया है। पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने टीबी से ग्रसित मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए साल 2018 के पहले से ही प्रयास शुरू कर दिया था। उन्होंने देश और दुनिया को इस रोग से मुक्त कराने के लिए कार्य को शुरू कराया और भारत को 2025 के अंत तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा। जबकि पूरी दुनिया को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य 2030 रखा गया है।

यह भी पढ़ें : अगले साल तक तैयार हो जाएगा वाराणसी में UP का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम