फर्रुखाबाद : घर के भीतर वृद्ध महिला की सिर कुचलकर हत्या, एसपी ने मौके पहुंचकर की जांच पड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। घर में अकेली रह रही वृद्ध महिला की गुरुवार देर शाम सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जांच पड़ताल की।

जनपद हरदोई के सबायजपुर निवासी कल्लू वाथम नें शहर कोतवाली फर्रुखाबाद के देवरामपुर क्रासिंग के निकट गीतापुरम कालोनी में मकान बनवाया है। घर में कल्लू की 60 वर्षीय पत्नी रेशमा अकेली रहती थी। पति कल्लू और उनके पुत्र राजेश, राजू व रमेश गाँव में रहकर खेती देखते हैं। गुरुवार देर शाम रेशमा की घर के भीतर सिर पर कोई वजनदार वस्तु मारकर हत्या कर दी गई।

पड़ोसी नें गेट खुला देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ,  एसएचओ विनोद शुक्ला, एसओजी, फिल्ड यूनिट मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। रेशमा के तीन पुत्र और चार पुत्रियाँ हैं | रेशमा घरों में झाड़ू-पोछा करने का कार्य करती थी।

यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

संबंधित समाचार