लखनऊ: पुलिस कमिश्नर ने Flag Off कर महिला सशक्तिकरण रैली को किया रवाना, महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
कानपुर में रैली का पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड करेंगे स्वागत
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के 1090 चौराहे पर आज पुलिस कमिश्नर लखनऊ एस बी शिराडकर ने महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर राजधानी से कानपूर के लिए रवाना किया। इस दौरान एडीजी 1090 नीरा रावत, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कानपुर पहुंचने के बाद इस रैली का स्वागत पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड करेंगे।
.jpg)
महिला सशक्तिकरण रैली में महिला पुलिसकर्मी दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूक कर रही हैं। वहीं रैली में शामिल हुए वाहनों को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है।
महिला सशक्तिकरण रैली का CM योगी ने किया था शुभारंभ
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 मार्च को महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर से हरी झंडी दिखाकर किया था। यह रैली दो हिस्सो में संचालित की जा रही है।
देवी पाटन मंदिर से शुरू होकर 29 मार्च को ललितपुर में होगी समाप्त
पहली महिला सशक्तिकरण रैली बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर से शुरू होकर अयोध्या, लखनऊ, कानपुर नगर, हमीरपुर, उरई, जालौन, झांसी होते हुए 29 मार्च को ललितपुर में जाकर समाप्त होगी। जबकि दूसरी रैली विंध्याचल मंदिर मिर्जापुर से शुरू होकर प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, अलीगढ़ होते हुए 29 मार्च को गोतमबुद्ध नगर जाकर समाप्त होगी। साथ ही ये ये रैली प्रतिदिन 80 से 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी।
.jpg)
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ एस बी शिराडकर ने कहा कि मिशन शक्ति के रूप में सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। वहीं महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर महिला अपराधों में पॉक्सो या अन्य महिला सम्बन्धी अपराध का तत्परता से निवारण करना और 60 दिनों के अंदर उनके निस्ताकरण की कार्यवाई की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि राजधानी में 100 पिंक बूथ व पिंक स्कूटी और 10 पिंक पेट्रोल दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य रूप से सरकार की प्राथमिकता है कि मिशन शक्ति के माध्यम से समाज में एक संदेश देने का है जो महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने को लेकर है और उसी दिशा में पुलिसिंग का प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें:- PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को दी 28 विकास परियोजनाओं की सौगात
