Asia Cup 2023 : पाकिस्तान में होगा एशिया कप! फिर टीम इंडिया कैसे खेलेगी अपने मैच?
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में ही खेला जाएगा। लेकिन, भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा नहीं करना पड़ेगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के तहत ही अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगी। पीसीबी ने एशिया कप को कराने का यही तोड़ निकाला है। भारतीय टीम अपने मैच यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में खेल सकेगी।
एशिया कप को लेकर टीम इंडिया के मैचों का वेन्यू अभी तय नहीं किया गया है। इस पूरे प्लान की जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दी है। भारतीय टीम के मैचों का वेन्यू तय करने के लिए उस देश के मौसम का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
आपको बता दें कि सितंबर के शुरुआती सप्ताह में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टीमें भारत, पाकिस्तान, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालिफायर टीम होगी। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप स्टेज के तहत छह टीमों के बीच कुल छह मैच ही खेले जाएंगे।इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल में चार टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल छह मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाने हैं।
ये भी पढ़ें : Virat-Anushka photos : अवॉर्ड शो में अनुष्का-विराट ने लूटी लाइमलाइट, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- वाह!
