Russia-Ukraine War: यूक्रेन के पुराने हेलीकॉप्टर रूसी ठिकानों को बना रहे निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दोनेत्स्क (यूक्रेन)। रूसी सैनिकों के खिलाफ यूक्रेन अपने अभियान में सोवियत काल के तीन हमलावर हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल कर रहा है। हेलीकॉप्टर के कमांडर ने कहा कि हर दिन, वे तीन या चार उड़ानें भर सकते हैं। चालक दल के दो सदस्यीय दल वाले एमआई-24 हेलीकॉप्टर लगभग 40 साल पहले बनाए गए थे। पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कमांडर ने कहा, ‘‘हम दुश्मनों के वाहनों, दुश्मनों को बर्बाद करने के लिए हमलावर अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। हम कुछ दूरी बनाकर हमले करते हैं जिससे हम उनकी वायु रक्षा प्रणाली की पकड़ में नहीं आ पाते।’’ 

यूक्रेन में लड़ाई में मुख्य रूप से मिसाइल, तोपों का इस्तेमाल हो रहा है। यूक्रेन की 12वीं आर्मी एविएशन ब्रिग्रेड के कमांडर ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर की बहुत अहमियत है।’’ हाल में सामने आए एक लड़ाकू मिशन के दौरान हेलीकॉप्टर से जुड़े एक कैमरे के फुटेज से पता चलता है कि यह तोपखाने की बमबारी से बने गड्ढों वाले क्षेत्रों से उड़ान भरता है, और रूसी ठिकानों पर मिसाइल दागता है। 

कमांडर ने कहा, ‘‘हम दूरी बनाकर सटीकता से लक्ष्य पर निशाना साधते हैं।’’ कमांडर ने कहा, ‘‘हमें विदेश से कुछ नया सीखने की जरूरत है। हालांकि इस हेलीकॉप्टर की बेहतर विशेषताएं हैं। आप इस पर अधिक युद्धाभ्यास कर सकते हैं, इस पर अधिक रॉकेट हैं और हथियार अधिक शक्तिशाली हैं। हम बेहतर गुणवत्ता के साथ और हमारे लिए कम जोखिम वाले अधिक कार्य कर सकते हैं।’’ अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने सैन्य मदद के तौर पर यूक्रेन को हेलीकॉप्टर भेजने का वादा किया है और उनमें से कई मदद भेज चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अधिवक्ता हित में प्रदेश में लागू हो अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

संबंधित समाचार