नवरात्रि में खा रहे हैं कुट्टू का आटा तो हो जाएं सावधान, प्रशासन ने बरेली में जारी किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कुट्टू का आटा खाने की वजह से यूपी-हरियाणा में लगभग 300 लोग गंभीर रूप से बीमार हुए हैं। इसे खाने की वजह से लोगों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। नवरात्रि में लोग कुट्टू के आटे की जमकर खरीदारी कर रहे है, उनसे सावधानी बरतने की अपील की है।

प्रशासन ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं कि व्रत रखने वाले लोग कुट्टू के आटे को देख कर खरीदें। वहीं प्रशासन ने एफएसडीए की टीम को कुट्टू के आटे की सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपभोगताओं को जांच परख कर आटा खरीदने की अपील भी की गई है। अनियमितता पाए जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही की बात की है।

एफएसडीए को निर्देशित किया गया है, वह जिले में सैंपलिंग करें और अगर अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी---आरडी पांडेय, एडीएम सिटी।

यह भी पढ़ें- बरेली: नवरात्रि-रजमान में सेब और संतरे के रेट ने मारा उछाल, केला भी 70 के पार

संबंधित समाचार