झांसी डकैती कांड खुलासा: मुठभेड़ में दबोचे गए दो डकैत, नगदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो में हुई डकैती मामले में पुलिस को दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने यहां पुलिस लाइन में शुक्रवार को संवाददाताओं के समक्ष इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों गुरूसरांय के खैरो गांव में एक जैन परिवार के घर हुई डकैती मामले के खुलासे के लिए पांच अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। जांच में पता चला था कि आठ बदमाशों ने इस लूट कांड को अंजाम दिया था।

इस मामले में एडीजी जोन कानपुर व एसएसपी के निर्देश पर स्वाट, रक्सा, मऊरानीपुर व गुरसरांय पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस को देर रात जानकारी मिली थी कि सिंगार तिराहे पर डकैती के आरोपी आने वाले हैं। इसी के चलते पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी। इस बीच बाइक पर आ रहे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक पर सवार एक बदमाश के पैर मे गोली लगी जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अर्जुन शिवहरे निवासी मुस्करा हमीरपुर का है जबकि दूसरा साथी अजय अहिरवार उसी गांव है जहां डकैती हुई थी। बदमाशों ने पूछताछ में डकैती में संलिप्तता की बात कबूल ली और उनके कब्जे से तीन लाख चालीस हजार रुपये तथा घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गये हैं। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की साथ ही उम्मीद जतायी कि जल्द ही शेष अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

गौरतलब है कि ग्राम खैरो नुनार में श्रेयांश जैन के घर बीते 19 मार्च को असलहाधारी बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग 12 लाख रुपये व लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे और तमंचे की बट से पिता-पुत्र पर हमलाकर घायल कर दिया था।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बड़े भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली पत्नी, पति ने किया विरोध तो दोनों ने मिलकर किया हमला

संबंधित समाचार