Karauli Baba : एक दिन में उपचार की कीमत डेढ़ लाख रुपये, पैसे देने के बाद मरीज को तुरंत मिलता लाभ
कानपुर के करौली बाबा से उपचार कराने में एक दिन की कीमत डेढ़ लाख रुपये।
कानपुर के करौली बाबा से उपचार कराने में एक दिन की कीमत डेढ़ लाख रुपये। सुबह आठ बजे से हवन के साथ उपचार शुरू होता है। अगले दिन बाबा करौली से वार्तालाप के बाद कष्ट दूर होने का दावा है।
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के बाबा करौली आश्रम में बीमारियों का उपचार कराने के लिए दूर-दूर से अनुयायी आते है, जिनका भांति-भांति की विधाओं ने उनका उपचार किया जाता है। कुछ अनुयायी जिनकों त्वरित उपचार की जरूरत है उनके लिए आश्रम में डेढ़ लाख के पैकेज की सुविधा उपलब्ध है। जिसमें हवन, रूद्राभिषेक, सर्व पीड़ा मुक्ति हवन व गुरु से वार्तालाप तक का पूरा पैकेज उपलब्ध है। इस एक दिन के पैकेज में इलाज कराने वालों को तुरंत लाभ मिलने का दावा सेवादारों द्वारा किया जाता है।
नोएडा के डाक्टर सिद्धार्थ चौधरी से विवाद का मुकदमा दर्ज होने के बाद करौली बाबा के नए-नए कारनामें सामने आ रहे है। वैदिक विधि से हर प्रकार के रोगों का उपचार का दावा करने वाले करौली बाबा के आश्रम में अलग-अगल बीमारियों से जूझ रहे पीड़ित आश्रम पहुंचते है, जिनके उपचार के लिए पैकेज के हिसाब से सुविधाएं तय की जाती है। बाबा करौली के सेवादारों के मुताबिक आश्रम में इलाज कराने के लिए सौ रुपये का रजिस्ट्रेशन व सौ रुपये का बंधन बांधा जाता है जो तीन महीने के लिए जारी होता है। इसके बाद सौ-सौ रूपये की दो अर्जियां लगती हैं, जो कि नमन प्रक्रिया कहलाती है। जिसमें मरीज के स्वस्थ्य होने की लंबा समय लग सकता है।

इसके बाद हवन प्रक्रिया के माध्यम से मरीजों का इलाज होता है, जिसमें 3500 रुपये की हवन कीट आश्रम से मुहैया कराई जाती है। हवन प्रक्रिया में करीब नौ दिनों तक हवन किया जाता है। जिसमें करीब 32 हजार रुपये का खर्च आता है। इसके अतिरिक्त हवन प्रक्रिया कराने वाले लोगों को आश्रम में रूकने के लिए खाने, ठहरने का अलग-अलग शुल्क देना पड़ता है। एक दिन में स्वास्थ्य लाभ लेने की भी आश्रम में विशेष सुविधा है। सेवादार के मुताबिक इसके लिए मरीज को आश्रम से डेढ़ लाख रुपये तक का पैकेज लेना पड़ता है। जिसमें हवन, रूद्राभिषेक, सर्व पीड़ा मुक्ति हवन के साथ बाबा से वार्तालाप का भी पकैज दिया जाता है। सेवादारो ने दावा करते हुए बताया कि इस प्रक्रिया से मरीज को त्वरित ही स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
क्या सुविधा है पैकेज में
डेढ़ लाख का पैकेज लेने वाले मरीजों को एक चार्ट दिया जाता है, जिनमें सुबह से शाम तक का पूरा रूटीन दिया जाता है। जिसमें सुबह 8 से 9:30 तक दशमहाविद्या हवन, 10 से 12 तक रुद्राभिषेक, 12से 1 तक सर्व पीड़ा मुक्ति हवन, 1:30 से 2:30 तक विष्णुसहस्त्रनाम, 3 से 4 तक नष्टिकरण संकल्प समेत शाम को 8 बजे तक पूजन का प्रारूप दिया जाता है, जिसके अगले दिन गुरु जी से वार्तालाप के बाद मरीज को पूर्णतया स्वस्थ्य होने का दावा किया जाता है।
