उमेश पाल हत्याकांड: शूटर्स को अब तलाशेगी सात राज्यों की पुलिस, 28 दिन बाद भी पकड़ से दूर

उमेश पाल हत्याकांड: शूटर्स को अब तलाशेगी सात राज्यों की पुलिस, 28 दिन बाद भी पकड़ से दूर

अमृत विचार। चुनौती बने उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए उप्र पुलिस ने सात राज्यों का साथ मांगा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार झारखंड, बंगाल और उत्तराखंड पुलिस को गिरफ्तारी (हुकूम) तहरीर भेजकर गिरफ्तारी में सहयोग का अनुरोध किया है। इसके साथ शूटर्स की फोटों के साथ अन्य जानकारियां भी साझा की गईं है। इस घटना में उमेश पाल के अलावा उनके दो गनर की भी दुस्साहसिक ढंग से हत्या कर दी गई थी।

प्रयागराज के इस सनसनीखेज वारदात के 28 दिन गुजरने के बाद भी मुख्य भूमिका में रहे शूटर्स-माफिया अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद, अरमान और साबिर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 25 हजार की इनामी और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी पकड़ से बाहर हैं। एसटीएफ और पुलिस की दर्जनों टीमें उप्र के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी उनकी तलाश कर रही है।

इसी बीच शूटर्स की लोकेशन नेपाल में मिलने के बाद वहां भी अपने संपर्क सूत्रों को टास्क दे रखा है, लेकिन अभी भी कोई कामयाबी हाथ नहीं लग पायी है। लिहाजा पांच-पांच लाख के इनामी शूटरों तक पहुंचने के लिए उन प्रदेशों की पुलिस से भी सहयोग मांगा है, जहां उनके छिपे होने का अंदेशा है।

दरअसल, दिन के उजाले में शूटरों ने जिस फिल्मी स्टाइल में इस घटना को अंजाम दिया, उससे उप्र की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सवालों के घेरे में तो उप्र पुलिस की सक्रियता भी है, जो जरायम की दुनिया में खाकी का खौफ पैदा करने की दिशा में लगातार जुटी हुई है। लिहाजा पुलिस और एसटीएफ की टीम इन शूटर्स को जल्द से जल्द पकड़ने की दिशा में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इसके लिए हर तरह की जुगत कर रही है।

गैंग से जुड़े लोगों और उनके नात-रिश्तेदारों की धर-पकड़ और पूछताछ के अलावा अपराध से राजनीति में आये सफेदपोश लोगों से भी संपर्क कर उन तक पहुंचने की कोशिश में है। अब तो प्रयागराज और उसके आसपास जिलों की छिपे पुलिस के भेदिये भी तलाशे जा रहे है, ताकि शूटर्स तक पुलिस की सक्रियता की खबर न पहुंच सके।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: काली नदी को प्रदूषित करने के मामले में शराब कम्पनी पर कोर्ट ने लगाया आठ लाख का जुर्माना

ताजा समाचार

Kanpur: बेटे ने पिता की गला दबाकर की हत्या...आरोपी बोला- नशेबाजी से हो चुका था परेशान, इसलिए कर दिया काम तमाम
Amrit Vichar Impact: कब्जे की नीयत से मंदिर की जमीन पर जेसीबी चलावाने वाले प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट: ‘मिनी मुंबई’ में भाजपा के निकम के सामने कांग्रेस की गायकवाड़ की चुनौती
Bareilly News: घरेलू कलह के चलते दंपति ने पिया तेजाब, अस्पताल में भर्ती
Lok Sabha Election 2024 : उन्नाव में प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 34 कार्मिकों का वेतन रोकने के आदेश
Unnao: रेलवे की घुड़की के बाद भी राजीव नगर खंती से नहीं हटी झुग्गी-झोपड़ियां...समय सीमा पूरी, लोगों ने नहीं हटाया अतिक्रमण