बरेली: जालसाज ने धोखाधड़ी करके हड़पे 25 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बीडीए से नक्शा पास कराए बिना जालसाज ने डीडीपुरम स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल का भवन किराए पर देकर 25 लाख रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रों ने रिवाल्वर चुराकर किए 30 फायर

कोतवाली के रामपुर गार्डन एलबी- 6 निवासी रोहित जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बार और रेस्टोरेंट के लिए डीडीपुरम निवासी अंकित लाल से डीडीपुरम में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के भवन को किराए पर लिया था। अंकित ने कहा था कि बिल्डिंग की इमारत बीडीए से स्वीकृत है। भरोसा करके उन्होंने एग्रीमेंट करा लिया।

उन्होंने 38.11 लाख रुपये दे दिए। जब उन्होंने खाद्य एवं आबकारी विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन किया तो वहां से पता चला कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल बीडीए से स्वीकृत नहीं है। तीसरी मंजिल तोड़ने के निर्देश भी हो गए हैं। इस पर अंकित ने 13.11 लाख रुपये वापस कर दिए। जबकि 25 लाख रुपये अब तक नहीं दिए।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रसार शिक्षा और पीएमई सेल को मजबूत करेगा आईवीआरआई

संबंधित समाचार