अयोध्या: न्याय की गुहार कर नाराज युवक दोबारा विद्युत टावर पर चढ़ा
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। अपनी भूमि संबंधी विवाद को हल कराने के लिए बरई कला निवासी चंद्र शेखर यादव शनिवार को दोबारा हाईटेंशन विद्युत टावर पर चढ़ गया है। पुलिस मौके पर उसे टावर से उतारने के प्रयास में लगी हुई है।
पखवारा भर पहले भी यही युवक टावर पर चढ़ा था तब मौके पर जाकर उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक रौनाही संतोष सिंह ने ग्रामीणों के साथ बड़ी मुस्किल से न सिर्फ टावर से उतारा था अपितु इसकी भूमि पैमाइश कराके कब्जा भी दिलवाया था। प्रभारी निरीक्षक रौनाही ने बताया युवक अब अपने विरोधियों की दीवाल गिराने और प्रधान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है जो जायज नही है। उन्होंने बताया कि उसे उतारने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
ये भी पढ़ें -बहराइच: जमीन बंटवारे को लेकर चली लाठियां, तीन घायल
