तेलंगाना पेपर लीक मामला : SIT ने किया प्रदेश BJP अध्यक्ष को नोटिस जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के एक प्रश्नपत्र के कथित तौर पर लीक होने की जांच कर रहे पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार को 26 मार्च को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें - कोविड और इंफ्लुएंजा के मामलों पर नजर रखें राज्य

पेपर लीक मुद्दे को लेकर कुछ ठोस तथ्य होने संबंधी कुमार की कथित टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए एसआईटी अधिकारियों ने उनसे इस संबंध में मौजूद दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा। नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी की कानूनी टीम इस मुद्दे पर गौर करेगी और उचित जवाब दिया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कथित पेपर लीक और बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की मांग के साथ महाधरना का आयोजन किया था। कुमार ने महाधरना को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बदले वह विपक्षी नेताओं को नोटिस जारी कर रही है। 

ये भी पढ़ें - पूर्व CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पांच अप्रैल तक स्थगित

संबंधित समाचार