पीलीभीत: प्रेसवार्ता के दौरान हुई फजीहत तो कुर्सी से उठ खड़े हुए योगी सरकार के मंत्री, जानिए पूरा मामला
योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर पीलीभीत प्रभारी मंत्री ने आयोजित की प्रेसवार्ता के दौरान हुई फजीहत
पीलीभीत, अमृत विचार। योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर जिले में उपलब्धियां गिनाने के लिए आए प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख की प्रेसवार्ता के दौरान फजीहत हो गई। प्रेसवार्ता के दौरान जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछना शुरू किए तो प्रभारी मंत्री अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। वह अधूरी प्रेसवार्ता के साथ ही सम्मान समारोह करने में शिरकत करने लगे।
शनिवार को ठीक 12 बजे प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जब मीडिया कर्मियों ने गन्ना भुगतान को लेकर मंत्री से सवाल किया। वह प्रदेश की ओर से होने वाले भुगतान होने की बात कहने लगे। इस पर मीडिया कर्मियों ने जिले के भुगतान को लेकर बताने को कहा। वह बजाज चीनी मिल के भुगतान को छोड़कर अन्य चीनी मिलों के भुगतान क्लियर होने की बात कहकर बात टाल गए। इसके बाद धान खरीद पर जब सवाल किया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।
इसके बाद मझोला में अंतर्राज्यीय रोडवेज स्टैंड को स्थापित करने, पीलीभीत के रोडवेज को जगह न मिलने और लखनऊ रूट पर बस सेवा न होने पर सवाल किया गया तो वह बस सेवा शुरू करने की बात कहकर मामले को टाल गए। जिसके बाद मीडिया कर्मी और सवाल पूछते उससे पहले ही मीडिया कर्मियों का सवाल सुने बिना ही कुर्सी से उठे गए। जो चर्चा का विषय बना रहा।
यह भी पढ़ें- देश में संविदा की नौकरी गुलामी करने के समानः वरुण गांधी
