देश में संविदा की नौकरी गुलामी करने के समानः वरुण गांधी
शनिवार को सांसद ने किया पीलीभीत का दौरा, किया संवाद
पूरनपुर, अमृत विचार। सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर आए। उन्होंने 94 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व कई मुद्दों पर चर्चा की। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
शनिवार को सांसद वरुण गांधी सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने भोपतपुर, कजरी निरंजनपुर, कुर्रैया खुर्द कला, सुल्तानपुर, गढ़ाकला गांव में जनसंवाद किया। सांसद ने कहा कि देश में कोई भी संविदा पर नौकरी करना नहीं चाहता। हर कोई अपनी नौकरी की गारंटी चाहता है।
संविदा की नौकरी में चंद रुपये देकर लोगों से भरपूर काम लिया जाता है। काम निकल जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है। साथ ही बताया कि संविदा की नौकरी गुलामी के समान है। प्रदेश में शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी संविदा की नौकरी करने वालों की स्थिति बद से बद्दतर है।
उनका अभी मानदेय तक नहीं बढ़ाया गया। महगाई के हिसाब से वेतन नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि 94 गांवों से मेरा पुराना नाता रहा है। उन्होंने स्थानीय नेताओं पर भी बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा। इस मौके पर सांसद सचिव कमलकांत, प्रतिनिधि राजू आचार्य, अमित गंगवार, दशरथ गूजर, नीरज गूजर, साधु प्रधान, रंजीत सिंह, नवीन अलख, प्रमोद शुक्ला, विनीत अवस्थी, अनुपम वाजपई, धर्मेंद्र सिंह, ऋषिराम पासवान, उमाशंकर, राममूर्ति, अभिषेक वाजपाई, दीपक पाण्डेय, सूरज शुक्ला, रमेश लोधी, सुमित मिश्रा, बबलू वर्मा, रतनदीप दीप सिंह आदि मौजूद रहे।
निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
गजरौला। सांसद वरुण गांधी ने जिला पंचायत सदस्य राजेश गंगवार के आवास पर पहुंच कर हालचाल जाना। वहीं सैजना गांव निवासी राधे गंगवार की बेटी को आशीर्वाद दिया। उसके बाद बिठौरा कलां में निर्माणाधीन एआरटीओ ऑफिस का निरीक्षण किया। फिर एक सभा करते हुए कहा कि मां सांसद मेनका गांधी और उनका बिठौराकलां से बहुत पुराना लगाव है।
बिठौराकलां मे 10 करोड़ की लागत से एआरटीओ ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस मौके पर देवेंद्र वर्मा, रामनरेश वर्मा, राकेश वर्मा, सूरज शुक्ला, सुमित पांडे, रमेश लोधी, बंटी शर्मा उर्फ महेंद्र पाल शर्मा, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: निर्वस्त्र होकर छोटे भाई ने कही ऐसी बात...बड़े भाई ने जहर खाकर दे दी जान, जानिए पूरा मामला
