पीलीभीत: निर्वस्त्र होकर छोटे भाई ने कही ऐसी बात...बड़े भाई ने जहर खाकर दे दी जान, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पत्नी से मिली तहरीर पर दो के खिलाफ खुदकुशी को विवश करने की रिपोर्ट

पीलीभीत, अमृत विचार। छोटे भाई से हुई कहासुनी के बाद एक ग्रामीण ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी ने देवर व उसके साले के खिलाफ माधोटांडा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

 माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरदाह करनापुर की निवासी किरनजोत कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 फरवरी को उसके पति रंजीत सिंह अपने बच्चों को स्कूल से लेकर शाम करीब साढ़े चार बजे घर आए थे। उसके कुछ देर बाद गुरसेवक सिंह आ गया और पति से गाली गलौज करने लगा।

पति से कहा कि तूने पिता को अपने साथ कर लिया और उनकी जमीन जोत रहा है। पति ने जब गाली देने मना किया तो पीड़िता व पुत्री के सामने ही खुद को निर्वस्त्र कर अश्लील इशारे करते हुए धमकी दी। पति को खुदकुशी के लिए विवश करता रहा। जिसके चलते पति ने शर्मसार होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

पति की हालत खराब होने पर परिजन उन्हें डॉक्टर के ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पति की मौत के पीछे देवर की प्रताड़ना व उकसाने को वजह बताया। यह भी कहा कि देवर का साला बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम सिंभुआ निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोवी भी उसका साथ देता रहा। माधोटांडा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ खुदकुशी को उकसाने, गाली गलौज आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : गड्ढे में भरे पानी में डूबकर 10 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप 

संबंधित समाचार