पीलीभीत : गड्ढे में भरे पानी में डूबकर 10 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत जिले के घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के बिलावलपुर गांव में शिवम (10) की शुक्रवार रात एक गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। उसका शव गड्ढे में भरे पानी में उतराता मिला। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों के मुताबिक, अवैध खनन करने से गड्ढा हो गया था। इस वजह से बच्चे की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गोकशी की कमाई से बना तस्कर का मकान कुर्क, हड़कंप
