बदायूं: युवक की हत्या कर शव फैजगंज बेहटा इलाके में फेंका, हत्यारे फरार
युवक के शरीर और गले पर मिले चोट के निशान, पीटने के बाद हत्या की आशंका
आसफपुर, अमृत विचार। करीब 22 साल के युवक की हत्या कर लाश जंगल में फेंकने के बाद हत्यारे फरार हो गए। युवक की लाश शनिवार सुबह फैजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर के पास खाई में पड़ी मिली। युवक के शरीर और गले पर चोटों के निशान हैं, जिससे लगता है कि पीटने के बाद उसकी हत्या की गई होगी। घटना का पता लगने पर सीओ चंद्रपाल सिंह और बिसौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने मौका मुआयना किया। देर शाम तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर एक बाइक पड़ी मिली, जो चोरी की बताई जाती है।
फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने शनिवार सुबह आसफपुर-बिलारी मार्ग स्थित गांव श्यामपुर के पास सड़क किनारे खाई में युवक का शव पड़ा देखा। इसकी चर्चा फैली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। युवक काली पैंट और आसमानी रंग की शर्ट पहने था। उसके शरीर और गले पर चोटों के निशान मिले।
चर्चा है कि युवक को पहले पीटा गया फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिर लाश को घसीटकर खाई में फेंक दिया गया। लाश पड़ी होने की सूचना पर आसफपुर चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह मौके पर जा पहुंचे। वहीं शव के पास एक बाइक पड़ी थी।
पुलिस ने बाइक के पंजीकरण नंबर के बारे में जानकारी जुटाई। तब पता चला कि मौके पर पड़ी मिली बाइक तीन दिन पहले आसफपुर चौकी क्षेत्र से चोरी हुई थी। बाइक मालिक ने बाइक चोरी होने की सूचना आसफपुर चौकी पुलिस को दी थी। हालांकि रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। इस बीच बिसौली सीओ चंद्रपाल सिंह, बिसौली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा सिद्धांत शर्मा मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव के फोटो आसपास के थानों में भेजकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। इस बीच मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। इसके बाद शव को ले जाकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
... तो चोरी के माल के बंटवारे में हुई युवक की हत्या
शनिवार सुबह फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में युवक लाश के पास जो बाइक पड़ी मिली वो तीन दिन पहले चोरी हुई थी। पुलिस के काफी कोशश करने के बावजूद देर शाम तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। आसपास के थानों में किसी युवक के गायब होने की सूचना भी दर्ज नहीं है। इससे लगता है कि मरने वाला युवक दूर का रहने वाला है। उसके संबंध आटो लिफ्टर गैंग से रहे होंगे। आशंका है कि चोरी के मामले के बंटवारे को लेकर गैंग के सदस्यों में झगड़ा हुआ होगा। इसी के चलते युवक को पीटा गया और गला दबाकर हत्या कर दी।
फैजगंज बेटा थाना क्षेत्र में तीन दिनों में मिले दो शव
आसफपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में दो शव मिल चुके हैं। तीन दिन पहले गांव डरेला के पास जंगल में मुरादाबाद निवासी सत्यपाल सिंह का शव मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। युवक की मौत शरीर में जहर फैलने से हुई थी। शनिवार को दूसरे फिर एक युवक का शव मिल गया। है। तीन दिनों में दो शव मिलने पर पुलिस पिकेट की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। शव मिलने वाले स्थान के कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट तैनात रहती है। पास में कोई हत्या करके शव फेंक गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
