बरेली: एयरफोर्स इलाके में भी पहुंचेगी पीएनजी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गैस पाइप लाइन डालने को खोदाई के लिए अनुमति मिली, शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी दस्तक देगी पीएनजी

बरेली, अमृत विचार : एयरफोर्स इलाके में भी पीएनजी पहुंचेगी। गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए सीयूजीएल को खोदाई करने की अनुमति मिल गई है। शहर में सीयूजीएल कंपनी पीएनजी का विस्तार करने में जुटी है। सीयूजीएल के एरिया मैनेजर जितेन्द्र गौतम ने बताया कि एयरफोर्स इलाके में गैस पाइप लाइन डालने को खोदाई की अनुमति मांगी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अवैध टेंपो दौड़ते रहेंगे, सिटी बसों का रूट बदलेगा

मिलने पर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उपभोक्ताओं तक पीएनजी पहुंचाई जाएगी। ग्रामीण इलाकों में भी गैस पाइप लाइन डालने को लेकर तैयारी की जा रही है। वहीं, लंबे समय से गैस का बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: सीएआरआई में तैयार हुई मुर्गी की सर्वश्रेष्ठ प्रजाति कैरी देवेंद्र

संबंधित समाचार