मुरादाबाद : मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, जताया आभार
आईएएस-आईपीएस की तैयारी को चित्रकूट और लखनऊ दिव्यांग विवि में मिलेगी निशुल्क शिक्षा
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार दिव्यांगों के शिक्षा, मानसिक और शारीरिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने दिव्यांगों की कक्षा एक से बारहवीं तक की शिक्षा निशुल्क करने की व्यवस्था की है। दिव्यांग भाई-बहनों को आईएएस,आईपीएस व अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने को सरकार चित्रकूट और लखनऊ में दिव्यांग विश्वविद्यालय में निशुल्क शिक्षा दिला रही है। यह बातें सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण समारोह में कही। उन्होंने पंडाल में मौजूद 66 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिलें वितरित की। इसे पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चिह्नित 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता से ग्रसित 66 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण मंत्री द्वारा किया गया। तीन दिव्यांगों को शनिवार को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्राई साइकिल वितरित की थी।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पंडाल में बैठे दिव्यांगजनों को सरकार की ओर से बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में दिव्यांग भाई-बहनों को और बेहतर सुविधा दिलाने का प्रयास रहेगा। कहा कि दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रदान की है। किसी अन्य सरकार ने इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की थी। सरकार ने 23 करोड़ 50 लाख रुपये का अनुदान प्रदेश के साढे़ सात हजार दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने को रखा था।
30 मार्च तक समस्त पात्र दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान कर दी जाएगी। इस मंच पर दौरान जयंत प्रताप सिंह राठौर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, संभल की जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव, निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल, विजय भान सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, राजेंद्र विश्नोई, कमल कुमार प्रजापति, श्याम बिहारी शर्मा, राजू कालरा उपस्थिति रहे। शिविर में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, हर्षिका सिंह आईएएस, खण्ड विकास अधिकारी छजलैट एमपी सिंह, संगीता सिंह उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बिजनौर के अलावा प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मुश्ताक अहमद आदि मौजूद रहे
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, भारतीय कालगणना का बताया महत्व
