रामनगर: उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर से रुबरु होंगे विदेशी मेहमान
रामनगर, अमृत विचार। जी 20 सम्मेलन में मेहमान अतिथियो को उत्तराखण्ड के कलाकार कुमाऊंनी, गढ़वाली लोकनृत्य के माध्यम से राज्य जीवन शैली और यहां की सांस्कृतिक धरोहर से भी अवगत कराएंगे।
इसके लिए सांस्कृतिक विभाग में पंजिकृत राज्य के एक दर्जन कलाकारों की टीम का चयन किया गया है। जो इन दिनों आमडण्डा स्थित एक रिसोर्ट में आजकल अभ्यास करने में व्यस्त है। रामनगर की टीम भी भुवन जोशी के नेतृत्व में अपने अभ्यास में जुटी है। कलाकार भुवन जोशी ने बताया कि सभी टीमे थोड़ी थोड़ी देर का अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
जिसमें लोक नृत्य, लोक गीत, झोड़ा, छपेली के अलावा पारंपरिक छोलिया नृत्य भी शामिल है। विदेशी मेहमानों के समक्ष अपनी राज्य की सँस्कृतिक धरोहर को उजागर करने के लिए कलाकार बेहद उत्साहित है। स्थानीय कलाकारों का मानना है कि बेहतर प्रदर्शन कर हम अपने अतिथियों को अगर प्रसन्न कर सके तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।
