लालकुआं: झोपड़ी में आग से किसान का सामान राख, दो बकरियां जिंदा जली 

लालकुआं: झोपड़ी में आग से किसान का सामान राख, दो बकरियां जिंदा जली 

लालकुआं, अमृत विचार। बिंदुखत्ता के इमलीघाट के पास कृषक रोशन आर्य की झोपड़ी में रविवार तड़के आग लग गई। इससे किसान का अनाज और घर का सारा सामान राख हो गया। साथ ही दो बकरियां जिंदा जल गई और भैंस बुरी तरह झुलस गई। राजस्व कर्मियों ने मौके का मुआयना कर पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

 रोशन और उसका परिवार किसी तरह जान बचाकर झोपड़ी से बाहर निकला। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।  पटवारी सुनीता लोहनी के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने नुकसान का मूल्यांकन किया। नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा का कहना है कि अग्निकांड की रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय को भेज दी है।

 


  

ताजा समाचार