प्रयागराज: शासकीय अधिवक्ता ने कमिश्नर को लिखा पत्र, अतीक की पेशी को लेकर न्यायालय में सुरक्षा बढ़ाने की मांग
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद समेत 10 आरोपियों की जिला न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है। वही पेशी को देखते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरी ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को पत्र लिखा है। अतीक को लेकर एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस पहुंचेगी। पेशी को देखते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरी ने पुलिस आयुक्त अपराध को पत्र लिखकर कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को अतीक अहमद की पेशी होगी। शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरी ने कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ाए जाने की आयुक्त अपराध को लिखा पत्र पत्र में लिखा है। धूमनगंज थाना में मुकदमा अपराध संख्या 270/07 बनाम अतीक अहमद आदि 10 लोग जो कि माननीय न्यायालय में विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए प्रयागराज में विचाराधीन है। मामले में 28 मार्च को निर्णय होना है मामला अति संवेदनशील देखते हुए सुबह 10 बजे से पर्याप्त पुलिस बल की सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए। जिससे न्यायालय और न्यायालय परिसर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके।
शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय फांसी इमली के पास दिनांक 05/07 2007 तत्कालीन विधायक राजू पाल झूठी गवाही देने के लिए वह बयान बदलने के लिए अपहरण किया गया था। जिसमें माफिया अतीक अहमद दिनेश पासी ,खान सौलत हनीफ ,जावेद उर्फ बज्जू, फरहान,आबिद,इसरार,आसिफ उर्फ मल्ली, व एजाज अख्तर,असरफ उर्फ खालिद अजीम ,एवम अंसार बाबा जिसकी मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें - KGMU: प्लास्टर चढ़ाकर आसानी से ठीक होते हैं क्लब फुट के बच्चे, विशेषज्ञों ने दी जानकारी
