बरेली: होटल संचालक ने आरपीओ टीम को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
सड़क पर अतिक्रमण करने को लेकर बोलने पर शुरू हुआ विवाद
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र में हाइवे किनारे अतिक्रमण हटाने का अनाउसमेंट करने पर ढाबा संचालक ने रूट पेट्रोलिंग टीम ऑफिसर (आरपीओ) और कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही महिला को बुलाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आरपीओ ऑफिसर झाऊलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजमार्ग-37 बरेली नैनीताल हाइवे पर वह टीम के साथ 20 मार्च को देर शाम पेट्रोलिंग कर रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग रोड स्थित पंजाबी तड़का नाम से स्थित होटल संचालक ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा है। जहां पर टीम अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउसमेंट कर रही थी। इसी बीच होटल संचालक जयपाल कश्यप पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने साथियों को बुलाकर पिटाई कर दी। साथ ही एक महिला को बुलाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 10 अप्रैल के बाद बरेली-सीतापुर फोरलेन पर सफर होगा महंगा
