पीलीभीत : कमीशनखोरी का खेल..झाड़ू से उखड़ती जा रही सड़क, वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में कथित कमीशनखोरी के चलते सड़क निर्माण में की जा रही मानकों की अनदेखी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें इस बार बनाई जा रही सड़क झाड़ू से ही उखड़ती दिखाई दे रही है।

बता दें कि ललौरीखेड़ा ब्लॉक से हरचुईया अड़ासेई गांव तक की करीब सात किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनवाई जा रही है। 3.60 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण होना है। इस सड़क में मानको की अनदेखी की शिकायतों पर अफसर सख्त हुए और दोबारा निर्माण के निर्देश ठेकेदार को दे दिए थे। उसके बाद दोबारा निर्माण कार्य में भी धांधली बरती गई। नतीजतन अब इसी सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क झाड़ू से उखड़ती दिखाई दे रही है।

RES विभाग पर सड़क निर्माण के नाम पर कथित भ्रष्टाचार का रोप लगा है। 3 करोड़ 60 लाख रुपए से बनी सड़क उखड़ने लगी है। पैर लगाते ही बनी हुई सड़क उखड़ने लगती है।

बताया जा रहा है कि कमीशनखोरी सरकारी बजट का XCN ने बंदरबाट किया है। XCN फुरकान के संरक्षण में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है। वहीं, ठेकेदार रियाज अहमद पर XCN फुरकान मेहरबान नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : प्रेसवार्ता के दौरान हुई फजीहत तो कुर्सी से उठ खड़े हुए योगी सरकार के मंत्री, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार