बाराबंकी: अभियुक्त को पकड़ने वाले आरक्षी पीआरडी जवान को एसपी ने किया पुरस्कृत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेडिकल कराने  के लिए ले जाते समय किया था भागने का प्रयास

बाराबंकी/अमृत विचार। मेडिकल कराने ले जाते समय भागने का प्रयास करने पर वाले अभियुक्त को पकड़ने वाले आरक्षी व पीआरडी जवान को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा  सोमवार को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभियुक्त निशीकांत त्रिवेदी को गत 19 मार्च को जब मेडिकल का आने के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था। तभी अभियुक्त ने मोटरसाइकिल से कूदकर भागने का प्रयास किया। उसे ले जा रहे आरक्षित जसराज यादव और पीआरडी जवान राकेश कुमार ने तत्काल उसे धर दबोचा। 

निशीकांत पर नगर कोतवाली में धोखाधड़ी आयुध अधिनियम से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार सिंह द्वारा  दोनों पुलिस कर्मियों की कर्त्तव्य परायणता एवं कार्य सरकार के प्रति पूर्ण निष्ठा व लगन के लिए उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र व दो-दो हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:-Video: जीने का हक छीन लिया जाए... सुनिए अतीक अहमद के प्रयागराज लाए जाने पर क्या बोलीं उमेश पाल की पत्नी

संबंधित समाचार