अयोध्या: दो घरों में लगी आग, छह माह की बालिका की जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुमारगंज, अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम बहबरमऊ में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में रामबक्श व मंगरु महरा के दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। अचानक लगी आग में 6 माह की बालिका अंशिका उर्फ सोना की जलकर मौत हो गई।

विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत ग्राम बहबर मऊ निवासी राम भक्त वामन गुरु का परिवार खेत में कटाई करने गया था। अचानक अज्ञात कारणों से लगी विकराल आग में दोनों घरों की समूची गृहस्थी जल गई साथ ही घर में सो रही 6 माह की बालिका अंशिका उर्फ सोना पुत्री सुनील की जलकर मौत हो गई। 

किसी तरह फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया। कुमारगंज पुलिस ने बालिका के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आग की सूचना पर सीओ आशुतोष मिश्रा के साथ बहबर मऊ गांव पहुंचे उप जिलाधिकारी अमित जायसवाल ने तत्काल राहत व आवास दिलाने का निर्देश राजस्व कर्मियों को दिया है। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:-अतीक की मौत हो जाएगी तो मुझे तसल्‍ली मिलेगी, मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोईं उमेश पाल की मां

संबंधित समाचार