चमोली: जिला पंचायत और उनके पति ने थामा भाजपा का दामन
चमोली, अमृत विचार। चमोली की जिला पंचायत ममता देवी और उनके पति के भाजपा में चले जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर सिंह चौहान द्वारा दोनों को सदस्यता दिलाई गई। इस मौक़े पर जिला अध्यक्ष चमोली रमेश मैखुरी प्रदेश कार्यालय सचिव कौष्टुभा नंद जोशी प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे। बकौल भट्ट, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जिले से कांग्रेस व विभिन्न दलों के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भट्ट ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है।
