हल्द्वानी: दीपक को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक अवॉर्ड के पांचवे संस्करण में दीपक चंदोला को साइंस फादर संस्था की ओर से यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। उनके ये अवॉर्ड विमान रखरखाव प्रबंधन क्षेत्र में विशिष्ट शोध कार्य के लिए मिला है।

दीपक चंदोला पीएचडी के छात्र हैं और वनस्थली विद्यापीठ से अपनी डिग्री पूरी कर रहे हैं। दीपक चंदोला चोरगलिया के निवासी है और अब तक उन्होंने तीन स्कोपस अनुक्रमित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान व तकनीकी सम्मेलन में पांच शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।

उन्होंने आपदा प्रबंधन क्षेत्र में एक शोध पत्र 7वीं अंतरराष्ट्रीय प्लेनेटरी डिफेंस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किया। जो कि इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स व यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स के सहयोग से आयोजित की गयी थी।

 

संबंधित समाचार